RaeBareilly: सड़क हादसे में युवक की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज

डीएन संवाददाता

रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में दुर्घटना के दौरान एक युवक की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे में युवक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत


रायबरेली: जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के बेहटा के पुल पर संदिग्ध परिस्थितियों में दुर्घटना के दौरान युवक का शव की मौत हो गई, जिस मामले पर पुलिस ने सामान्य कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। मामले में परिजनों ने दुर्घटना नहीं बल्कि साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार बीते 7 दिसंबर को बेहटा पुल पर एक लोडर दुर्घटना के दौरान रात में युवक की मृत्यु हो गई थी। मृतक युवक की पहचान रामकरन पुत्र राम सजीवन पाल उम्र 23 वर्ष ग्राम उफरामऊ थाना मिल एरिया के रुप में हुई है। 

यह भी पढ़ें | रायबरेली में दो बाइकों की टक्कर से एक की मौत, 1 गंभीर

मृतक के परिजनों ने थाने पर प्रार्थना पत्र देते हुए गांव के ही रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

मृतक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा रामकरन 7 दिसंबर को अपनी लोडर गाड़ी यूपी 33BT1846 पर माल ढोने के लिए निकला था। 7 दिसंबर को रात्रि में उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे की दुर्घटना के दौरान मृत्यु हो गई है।

परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो लोडर गाड़ी में किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई थी।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: मोहद्दीपुर सड़क हादसे में घायल मासूम ने भी तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई 6

उन्होंने बताया कि गांव में ही रहने वाले राम लखन व धर्मेद्र पुत्र रामधनी व रामधनी निवासी  उफरामऊ थाना मिल एरिया आए दिन मेरे बेटे को धमकी देते थे कि तुम्हारी हत्या कर देंगे।

उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की साजिशन हत्या उपरोक्त गांव के लोगों ने ही की है। हालांकि पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है ।

 थाना अध्यक्ष भदोखर दयानंद तिवारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 










संबंधित समाचार