Road Accident in Deoria: पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के देवरिया में शुक्रवार देर रात भयानक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत


देवरिया: जनपद में सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है। हर रोज सड़क हादसों में लोग जान गवां रहे हैं। शुक्रवार रात रुद्रपुर-नरायनपुर मार्ग पर एक पिकअप ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक में बैठा दूसरा युवक घायल हो गया। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा रुद्रपुर-नरायनपुर मार्ग पर शुक्रवार की रात को हुआ। 

यह भी पढ़ें | RaeBareilly: सड़क हादसे में युवक की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज

मृतक की शिनाख्च अमरजीत यादव पुत्र लालधर मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरनहीं हेनौता के रुप में हुई है। वहीं घायल युवक की पहचान नेतवार  निवासी तुलसी यादव के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार मृतक युवक अमरजीत यादव अपनी बाइक से रुद्रपुर की तरफ आ रहा था। इस दौरान पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in Raebareli: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत, मां घायल

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 










संबंधित समाचार