रायबरेली में अचानक तालाब के पास मिला ये क्या, मची अफरा-तफरी
रायबरेली में अचानक तालाब के पास कुछ ऐसा हुआ जिससे मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: रायबरेली जिले के डलमऊ थाना क्षेत्र स्थित मुराई बाग में आज सुबह एक अज्ञात युवक का शव तालाब में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव तालाब के अंदर तैरता हुआ मिला, जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें |
मातम में बदलीं होली की खुशियां! दो युवकों की मौत ,गांव में मची चीख-पुकार; जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त करने की कोशिश शुरू कर दी। मृतक ने पैंट-शर्ट पहन रखी थी और गले में एक आईडी कार्ड था, जिसमें उसका नाम सत्य प्रकाश तिवारी और पता 'जहांगीराबाद मजरा मोहद्दीपुर, थाना डलमऊ, जिला रायबरेली' लिखा था। इसके अलावा उसके पास कुछ अन्य सामान भी मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: पुरुषों के गैंग में महिलाएं करती थी ये काम, पुलिस ने तोड़ी कमर
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि युवक तालाब में कैसे गिरा और उसकी मौत किस वजह से हुई। इस घटना को लेकर इलाके के लोग कई तरह की बातें कह रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक हत्या या आत्महत्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।