Crime in Raebareli: रायबरेली में दो पक्षों में खूनी संधर्ष, आधा दर्जन से अधिक घायल
रायबरेली में दो पक्षों में मारपीट के बाद दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: लालगंज कोतवाली क्षेत्र के शनिवार सुबह बृजेंद्र नगर मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब दो परिवारों के बीच मामूली बात को लेकर जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चल गए। जिससे चार लोग घायल हो गए। हमले में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बृजेंद्र नगर निवासी अजय राठौर और अंकित राठौर के परिवार के बीच पहले से विवाद चल रहा था। शनिवार को किसी बात को लेकर अंकित राठौर के परिवार और अजय राठौर के परिजनों के बीच जमकर लड़ाई हो गई। लाठी डंडों के साथ धारदार हथियार से भी हमला किया गया।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: नाम बदलकर युवती से छल, बाद में शादीशुदा जिंदगी भी बर्बाद, जानिये पूरा मामला
इस हमले में अजय राठौर समेत उनके परिवार के चार लोग घायल हो गए। सभी को लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां अजय राठौर समेत परिवार के तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Raebareli: रायबरेली में किशोरी के साथ दुष्कर्म, पीड़िता अस्पताल में भर्ती
दूसरी तरफ खीरों थाना क्षेत्र में रमुवापुर दुबई गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनो पक्षो में जमकर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला हुआ। मारपीट में दोनो पक्षो से आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।
घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। जिनमे से तीन लोगो की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल। रेफर किया गया है। सूचना पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।।