Crime in UP: बाराबंकी में युवक का शव मिलने हड़कंप, लोग लगा रहे ये कयास
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के मुर्तजापुर में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

बाराबंकी: मुर्तजापुर में एक युवक का शव गांव के बाहर खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जैदपुर थाना क्षेत्र के मुर्तजापुर गांव में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। गांव के बाहर गेहूं के खेत में 40 वर्षीय कृष्णानंद का शव लहूलुहान अवस्था में मिला।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी में सर्राफा व्यापारी से लूट का खुलासा, जानिये कैसे गिरफ्तार हुए दो आरोपी
ग्रामीणों ने तुरंत जैदपुर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, मृतक कृष्णानंद शराब का आदी था। दो दिन पहले उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पत्नी अपने भतीजों के साथ मायके चली गई थी। तभी से कृष्णानंद भी घर से लापता था।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी में तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार दो लोगों की मौत, तीसरा घायल
थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।