आजमगढ़ में परिवार पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद घटना Social Media पर Viral, जाने एसपी ने क्या कहा

डीएन ब्यूरो

आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के सेठाकोली गांव में एक परिवार पर हुए जानलेवा हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हमला करता शख्स CCTV में कैद
हमला करता शख्स CCTV में कैद


आजमगढ़: जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के सेठाकोली गांव में एक परिवार पर हुए जानलेवा हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्ष दूसरे पक्ष पर हमला कर रहा है। यह घटना वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने थाना रौनापार में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें | सुल्तानपुर में धड़ल्ले से नशे का कारोबार जारी, पुलिस प्रशासन बेखबर

पुराना जमीनी विवाद

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि हमलावरों ने ईंट-पत्थरों से परिवार पर हमला किया जिससे भगदड़ मच गई। पीड़ित परिवार का कहना है कि हमले की वजह एक पुराना जमीनी विवाद है, जिसे लेकर दोनों पक्षों में पहले भी कहासुनी हो चुकी थी। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस हमलावरों पर कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साधे हुए है, जिससे पीड़ित परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

यह भी पढ़ें | कन्नौज में पुलिस टीम पर हमला, झाड़ियों में छिपकर बचाई जान, चार सिपाही घायल

एसपी का बयान

इस पूरे मामले को लेकर जब एसपी ग्रामीण चिराग जैन से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि पुलिस को वायरल वीडियो की जानकारी हो गई है। उन्होंने कहा कि यह मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है और इसमें निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।










संबंधित समाचार