रायबरेली में भीषण हादसा; मां की मौत, बेटा पहुंचा अस्पताल
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के थाना बछरावां में बांदा बहराइच मार्ग पर टेरा बरौला गांव के निकट एक भीषण हादसे में एक बेटे से उसकी मां को छीन लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![थाना बछरावां क्षेत्र की घटना](https://static.dynamitenews.com/images/2025/02/05/mother-dies-son-injured-in-tractor-collision-in-raebareli/67a3615fa535b.jpg)
रायबरेली: जनपद के थाना बछरावां में बांदा बहराइच मार्ग पर टेरा बरौला गांव के निकट एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बुधवार को मां बेटे को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में मां ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र हरचंदपुर के कठवारा गांव का रहने वाला इरफान 25 वर्ष अपनी मां शहरूनिंशा 60 वर्ष को लेकर मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। वह जैसे ही टेरा बरौला गांव के पास पहुंचा तभी विपरीत दिशा में आ रहे एक ईंटों से लदे ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: क्यों तमाशबीन बनी पुलिस? दलित परिवार पर देखिये कैसे टूटा दबंगों का कहर
इस दर्दनाक हादसे में शहरूनिंशा ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि उसका बेटा इरफान गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इरफान की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Murder in Raebareli: रायबरेली में दलित युवक की हत्या से सनसनी, लोगों मेंआक्रोश
बछरावां थाना इंचार्ज कोतवाल पंकज त्यागी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।