Uttar Pradesh Crime: इश्क़ करने पर सज़ा-ए-मौत! घर बुलाकर प्रेमी को ज़िंदा जलाया, फिर देखिए क्या हुआ
क्या आज के समय में भी प्यार करने की सज़ा मौत मिल सकती हैं? उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ऐसी ही घटना सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आज़मगढ़: कहते हैं कि प्यार का पहला शब्द ही अधूरा है इसलिए अक्सर लोगों का प्यार पूरा नहीं हो पाता। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश में देखने को मिली। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के एक युवक को अंबेडकर नगर की एक युवती से प्यार हो गया। होली से पहले युवक लड़की से मिलने उसके घर पहुंचा। इसी दौरान आरोप है कि लड़की के परिजनों ने युवक को जिंदा जला दिया। तस्वीरों में दिख रही रोती बिलखती मां अपने बेटे के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के भवानीपट्टी गांव निवासी आकाश दूबे पुत्र प्रदीप दुबे जिसकी उम्र 24 वर्ष है, वो अपने पिता के साथ मुंबई में रहकर उनका कारोबार देखता था। उसका ननिहाल अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थानाक्षेत्र के उदयापुर गांव में था। आकाश दुबे ज्यादातर मुंबई में ही रहता था लेकिन कभी-कभी अपने ननिहाल आता था। इसी दौरान ननिहाल में ही नेवादा कलां गांव की एक लड़की से उसे प्रेम हो गया। वह कई दिनों से उस लड़की से बातचीत करता था।
ज़िंदा जलाने का आरोप
यह भी पढ़ें |
Ambedkar Nagar: इश्क का खौफनाक रूप, प्रेमी संग मिलकर महिला ने किया ऐसा घिनौना काम
बीते 5 मार्च को वह लड़की के घरवालों के बुलाने पर मुंबई से फ्लाइट लेकर आजमगढ़ आया। इसके बाद से यह पता नहीं चल सका कि वह कहां पर है। परिवार का आरोप है कि बीते 9 मार्च को नेवादा कलां गांव में उसके प्रेमिका के घर पर पेट्रोल छिड़ककर आकाश दुबे को जला दिया गया। जैसे ही आकाश के रिश्तेदारों को यह सूचना मिली तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे। घटना के बारे में बात करते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि लड़की के भाई ने फोन करते बताया कि आपका बेटा जल रहा है।
आकाश दूबे को जलाए जाने की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी वहां पहुंची। जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बीते 14 मार्च को आकाश दुबे की लखनऊ स्थित एक चिकित्सालय में मौत हो गई। मृतक के पिता ने बताया कि मौत होने से पहले आकाश ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना पूरा बयान भी दिया है।
मुकदमा किया गया पंजीकृत
यह भी पढ़ें |
बस्ती में एडवोकेट चंद्रशेखर यादव की हत्या पर हंगामा, न्याय की मांग को लेकर धरना
फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है। वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है परिजनों की मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए लेकिन पुलिस अभी तक एक भी आरोपी को पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष के सीयूजी नंबर पर कई बार संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ रहा है। आकाश की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परियों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है।