गोरखपुर: फायरिंग करते हुए वीडियो हुआ वायरल, हत्याकांड में नया मोड़
गोरखपुर में मृतक का फायरिंग करते हुए वीडियो हुआ वायरल, हत्याकांड में नया मोड़, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

गोरखपुर: गोला थाना क्षेत्र के खिरकिटा दूबे निवासी मृतक युवक सत्यम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वीडियो में वह अपने साथियों के साथ असलहे से लगातार फायरिंग करता नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
हत्या के बाद वायरल हुआ वीडियो और तस्वीरें
सत्यम की हत्या 8 मार्च को हुई थी, और उसका शव पड़ोसी गांव के गेहूं के खेत में मिला था। इस मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि एक अन्य ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। वहीं, मुख्य आरोपी हेमंत उर्फ मोनू शर्मा अभी भी फरार है। अब इसी फरार आरोपी ने सत्यम का फायरिंग करता हुआ वीडियो वायरल कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में पैसे के विवाद में हत्या, हथियार बरामद, ऐसे चढ़ा आरोपी पुलिस के हत्थे
फरार आरोपी ने लगाया था गंभीर आरोप
कुछ दिनों पहले हेमंत उर्फ मोनू ने एक ऑडियो वायरल कर मृतक सत्यम पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने कहा था कि सत्यम जाति विशेष के लोगों के साथ मारपीट करता था और गांव की युवतियों के वीडियो वायरल कर उन्हें ब्लैकमेल करता था। अब उसके फायरिंग वाले वीडियो के सामने आने के बाद इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है।
हत्या के बाद खींची गई थी मृतक की तस्वीर
हत्या के बाद मृतक की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें उसका शव साफ-सुथरा नजर आ रहा था। लेकिन जब सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो वह क्षत-विक्षत हालत में था। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव के साथ छेड़छाड़ की गई थी।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: चोरी के आरोप में 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 2 स्कूटी बरामद
गिरफ्तारी के बाद ही होगा खुलासा
इस मामले में गोला थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि जब तक फरार आरोपी हेमंत उर्फ मोनू शर्मा गिरफ्तार नहीं होता और उसका मोबाइल बरामद नहीं होता, तब तक इन वीडियो और तस्वीरों की सच्चाई का पता नहीं लगाया जा सकता। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है।