Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसक झड़प में मृतकों की बढ़ी संख्या, एक पत्रकार की भी मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़ गई है। इस घटना को कवर कर रहे एक पत्रकार की भी मौत हो गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस हिंसक झड़प में एक स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप की भी मौत हो गई है। इस घटना में रमन गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिन्होंने दम तोड़ दिया है। रमन की मौत के साथ ही इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

जानकारी के मुताबुक रमन कश्यप यहां निघासन क्षेत्र के निवासी थे। आज उनके परिजनों ने पोस्टमॉर्टम हाउस में रमन के शव की शिनाख्त की है। इस हिंसक झड़प में अब तक चार किसानों व पत्रकार समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें | यूपी में इंसानियत शर्मसार, नाबालिग से गैंगरेप, लड़की की आंखें फोड़ी-जीभ काटी, फंदा डाल खेतों में घसीटा

इस घटना को लेकर देश का सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। लखीमपुर हिंसा को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक पत्र याचिका दाखिल की गई है, जिसमें पूरी घटना की सीबीआई या न्यायिक जांच कराने की मांग की गई है। इसके साथ ही पुलिस और अफसरों की भूमिका की भी जांच की मांग की गई है। 










संबंधित समाचार