लखीमपुर खीरी: आदमखोर तेंदुए ने पिता की आंखों के सामने ली मासूम की जान

डीएन ब्यूरो

यूपी के लखीमपुर खीरी से रविवार को एक दुखद घटना सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तेंदुए ने मासूम की ली जान
तेंदुए ने मासूम की ली जान


लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में इस समय वन्यजीवों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। लोग जंगली जानवरों के हमले से सहमे हुए हैं। वन रेंज शारदा नगर के गंगाबेहड़ गांव (Gangabehad village) के पास शनिवार को पिता के साथ खेत पर गए छः वर्षीय बालक को तेंदुए (Leopard) ने मुंह में उठा लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग (Forest Department) की टीम ने कांबिंग की। इस दौरान खेत में बच्चे (Boy) का अधखाया शव (Dead Body) मिला। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान गंगाबेहड़ गांव निवासी छोटू पुत्र मुन्ना अली उम्र करीब 6 वर्ष के रुप में हुई है। 

पिता के सामने उठा ले गया मासूम को
जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र खेत पर कार्य कर रहा था। तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने बाप के सामने बेटे पर हमला कर दिया और बेटे को उठा ले गया। जब तक पिता ने शोर मचाया। जब तक लोगों की भीड़ इकट्ठा होती तब तक तेंदुआ किशोर को मौत के घाट उतार चुका था। परंतु पिता के सामने ही किशोर को तेंदुए ने नोच डाला। बेटे की मौत का मंजर बेबस पिता ने अपनी आंखों से देखा। 

यह भी पढ़ें | Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसक झड़प में मृतकों की बढ़ी संख्या, एक पत्रकार की भी मौत

घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि 1 महीने के अंदर लखीमपुर खीरी में करीब तीन लोगों की वन्यजीवों के हमले से मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल भी हो चुके हैं। 

उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिन पहले मोहम्मदी क्षेत्र के शाहपुर राजा गांव निवासी प्रभु दयाल की भी हमले में मौत हो गई थी। वहीं       आक्रोशित लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम तेंदुआ को जल्द पकड़ने की बात कर रही है।

ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया आरोप

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा, छात्र की मौत

ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाएगा, तब तक शव नहीं ले जाने देंगे। वन विभाग की टीम मान मनौव्वल में लगी है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। https://www.yuvadynamite.com/
 










संबंधित समाचार