Delhi Violence: उत्तर पूर्वी दिल्ली में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हुई, धारा 144 लागू
दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया है। इस हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर नौ हो गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ फैली हिंसा में मंगलवार को भी कई इलाकों में पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई है जिससे हालात तनावपूर्ण है। इसमें मरने वालों की संख्या नौ हो गई है।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर केजरीवाल ने लोगों से की शांति की अपील
हिंसा में अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस के कई कर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने हालात पर नियंत्रण करने के लिए पूरे उत्तर पूर्वी जिले में धारा 144 लगा दी है। जीटीबी अस्पताल ने बताया है कि हिंसा में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 9 पहुंच गई है। अस्पताल में अब तक 130 घायल पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें |
Delhi Violence: राजधानी दिल्ली में हिंसा थमी, अब तक 34 लोगों की मौत
यह भी पढ़ेंः हिंसा में जलती दिल्ली- मौजपुर, ब्रह्मपुरी में आज फिर पथराव और आगजनी
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार को मौजपुर, गोकलपुरी और जाफराबाद समेत अन्य इलाकों में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या नौ हो गई है। मरने वालों में एक हेड कांस्टेबल भी शामिल हैं।
Sunil Kumar, Medical Superintendent of GTB Hospital, Delhi: Today four persons have been brought dead, yesterday five people lost their lives. Death toll rises to nine. #DelhiViolence pic.twitter.com/TTKJ0C1tkd
यह भी पढ़ें | Delhi Violence: दिल्ली में पटरी पर आ रही है जिंदगी, सड़कों पर दिखी चहल-पहल
— ANI (@ANI) February 25, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के साथ राजघाट पर धरने पर बैठे हैं।