आईपीएल में वार्नर की कप्तानी पर उठने लगे सवाल, लक्ष्मण ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया की उपकप्तानी खो चुके वार्नर के लिए आईपीएल में भी मुश्किलें बढ़ गयी हैं। लक्ष्मण ने उनकी कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। पढ़िये पूरी खबर..
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ की वजह से डेविड वार्नर के आईपीएल भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे है। गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में डेविड वार्नर पहले ही उपकप्तानी खो चुके है। ऐसे में आईपीएल में हैदराबाद की कप्तानी को लेकर भी उन पर सवाल उठने शुरू हो गए है। ऐसे में टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने वार्नर की कप्तानी को लेकर बात की।
यह भी पढ़ें |
IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज कड़ी टक्कर, इस इरादे से मैदान में उतरेगी दोनों टीम
वार्नर की कप्तानी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि केपटाउन टेस्ट में जो हुआ वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। जहां तक सनराइजर्स का सवाल है तो इस पर टिप्पणी करना बहुत जल्दबाजी होगी। क्योंकि ये सब कुछ 25 तारीख को ही हुआ है। हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार करेंगे।’’
यह भी पढ़ें |
IPL 2023: डेविड वॉर्नर पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना, जानिये ये बड़ी वजह
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने पहले ही स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया है और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बना दिया है।