IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, वनडे और टी-20 सीरीज़ से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

डीएन ब्यूरो

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज़ पर कब्जा कर लिया है। लेकिन इस जीत के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर आई है। पढ़ें पूरी खबर

ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ी


सिडनीः ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज़ पर कब्जा कर लिया है। लेकिन इस जीत के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद ही बुरी खबर आई है।

धमाकेदार फॉर्म में चल रहे ओपनर डेविड वॉर्नर घायल होने के चलते आखिरी वनडे के अलावा टी-20 सीरीज़ से भी बाहर हो गए हैं। उनकी जगह डी आर्सी शॉर्ट को टी-20 सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है। मतलब 2 तारीख को कैनबरा में होने वाले आखिरी वन-डे के साथ-साथ चार तारीख से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में भी वह टीम के साथ नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें | Ind vs Aus: इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को दी चुनौती, कही ये बात

फॉर्म में चल रहे वार्नर को दूसरे मैच में भारत की पारी के चौथे ओवर के दौरान फील्डिंग करते वक्त कमर में चोट लग गई थी और उनका स्कैन कराया गया था। लेकिन उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें तीसरे वनडे मैच और भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर करना पड़ा।

बता दें कि रविवार को हुए मैच में ये हादसा हुआ। शिखर धवन का एक शॉट रोकने के चक्कर में वॉर्नर ने मिड ऑफ में डाइव लगाई, लेकिन इसस दौरान उनके बाएं पैर में मोच आ गई। वार्नर इसके बाद लड़खड़ाते हुए मैक्सवेल और टीम के स्टाफ की मदद से पवेलियन लौट गए। फिर एक्स-रे के लिए उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें | Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट










संबंधित समाचार