Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कोरोना संक्रमित, सीएम ने की ये अपील
उत्तराखंड में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिसके बाद वे होम आइसोलेशन में चले गये हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। संक्रमित होने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत होम आइसोलेशन में चले गये हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके कुध के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी दी है। सीएम रावत ने बताया कि उन्हें कोरोना के लक्षण नहीं हैं, लेकिन डॉक्टर की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में रहेंगे। उन्होंने बीतें दिनों में उनके संपर्क में आये लोगों से खुद होम आईसोलेट होने की भी अपील की है।
आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और symptoms भी नहीं हैं।अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूँगा। मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
यह भी पढ़ें | उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली के AIIMS से डिस्चार्ज, पाये गये थे COVID-19 पॉजीटिव
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) December 18, 2020
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और सिंप्टम्स भी नहीं हैं, इसलिए डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में रहूंगा।' उन्होंने आगे लिखा कि विगत दिनों में जो कोई भी उनके संपर्क में आया हो, वह अपने आपको आइसोलेट करके कोरोना जांच कराए।
गौरतलब है कि इससे पहले भी उत्तराखंड सरकार के कई मंत्री कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हाल ही में राज्यमंत्री रेखा आर्य अपने पूरे परिवार समेत कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगी BSc की छात्रा सृष्टि गोस्वामी, बालिका दिवस पर 24 जनवरी को बनेंगी सीएम
उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कल गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 620 नए मामले सामने आए, वहीं महामारी के कारण 9 मरीजों की मौत हो गई। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 194 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 127, अल्मोड़ा में 48 और हरिद्वार में 36 मामले सामने आए।