उत्तराखंड के CM को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, CBI जांच के आदेश पर फिलहाल रोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए उनके खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा रिश्वत लेने के आरोप में उनके खिलाफ दिए गए सीबीआई जांच के आदेश पर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। दो दिन पहले ही नैनीताल हाईकोर्ट नें सीएम के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिये, जिस पर फिलहाल रोक लग गयी है।
शीर्ष अदालत ने इस मामले में सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया और चार हफ्ते में जवाब मांगा है। उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला चौंकाने वाला था।
यह भी पढ़ें |
Joshimath Sinking: जोशीमठ भू-धंसाव संकट संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई, जानिये ये अपडेट
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इससे अलग हाईकोर्ट के किसी और आदेश पर टिप्पणी नहीं की है। लेकिन फिलहाल मुख्यमंत्री के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में दर्ज हुई एफआईआर पर सीबीआई जांच को रोक दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट ने CM को एक अवसर दिए बिना आदेश पारित कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का फैसला चौंकाने वाला बताया। गौरतलब है कि रावत ने भ्रष्टाचार के मामले में CBI जांच के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगी BSc की छात्रा सृष्टि गोस्वामी, बालिका दिवस पर 24 जनवरी को बनेंगी सीएम