Uttarakhand: जानिये मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद क्या बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रेस कांफ्रेंस की खास बातें

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से थोड़ी देर पहले राजभवन जाकर इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। जानिये क्या बोले टीएस रावत

त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रेस कांफ्रेंस
त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रेस कांफ्रेंस


देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून में एक प्रेस कांफ्रेंस की और कई बाते कहीं। टीएस रावत ने अबसे थोड़ी देर पहले ही राजभवन जाकर राज्यपाल को सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंपा था। जानिये इस्तीफे के बाद क्या बोल रहे हैं टीएस रावत

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा, राज्यपाल से मिलकर की औपचारिकता पूरी

सीएम के पद से इस्तीफा देने का कारण पूछने पर पत्रकारों से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इसके लिए आपको दिल्ली जाना पड़ेगा. यह सवाल आपको पार्टी आलाकमान से पूछना होगा। 

यह भी पढ़ें | Uttarakhand Politics: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का जाना तय, शाम 4 बजे राज्यपाल से करेंगे मुलाकात, सौपेंगे इस्तीफा?

प्रेस कांफ्रेंस में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैं लंबे समय से राजनीति कर रहा हूं। पार्टी ने मुझे सीएम के रूप में चार वर्षों तक सेवा का मौका दिया। मैं कभी सोच नहीं सकता था कि मैं कभी सीएम बन सकता हूं। सीएम के रूप में मुझे चार वर्ष में 9 दिन कम रह गए हैं। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: त्रिवेंद्र रावत के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड में CM पद की रेस तेज, धन सिंह समेत ये चेहरे हैं दौड़ में शामिल

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा मौका मिलेगा। पार्टी ने अब निर्णय लिया है कि सीएम के रूप में सेवा करने का अवसर अब किसी और को दिया जाना चाहिए। 

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा, राज्यपाल से मिलकर की औपचारिकता पूरी

मैं 7- 8 परिवार वाले एक छोटे से गांव में पैदा हुआ। मेरे पिता एक पूर्व सैनिक थे। बीजेपी में ही यह संभव था कि एक छोटे से गांव के अति साधारण परिवार के एक पार्टी के कार्यकर्ता को इतना बड़ा सम्मान दिया। 

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा बीजेपी में जो भी फैसले होते हैं, वह सामूहिक विचार के बाद होते हैं। कल बीजेपी मुख्यालय पर 10:00 बजे पार्टी विधानमंडल दल की बैठक है। सभी विधायक मौजूद रहेंगे। 










संबंधित समाचार