Delhi Air Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता अब भी 'बहुत खराब', आज भी 315 दर्ज किया गया AQI
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी प्रदूषण से राहत नहीं है। एयर क्वालिटी इंडेक्स आज भले ही घटकर 315 पर पहुंच गया है, लेकिन प्रदूषण का स्तर अब भी बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः दिल्ली में दिवाली के बाद से ही प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा है। सरकार की तमाम पाबंदियों के बावजूद भी दिवाली पर खूब पटाखे जलाए गए। जिसका असर जनता के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में प्रदूषण : कांग्रेस ने केंद्र, राज्य सरकारों के खिलाफ मौन विरोध मार्च निकाला
वहीं मंगलवार सुबह भी राजधानी में हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। प्रदूषण कम करने के लिए सीएक्यूएम ने 16 से 21 नवंबर तक राजधानी समेत एनसीआर में कुछ पाबंदियां लगाई थीं। इस दौरान विभिन्न राज्यों को इन नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश थे।
यह भी पढ़ें |
Air Pollution Delhi: दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ा
पाबंदियों के दौरान भी नियम टूटे। डीपीसीसी की तरफ से ऐसे लोगों पर क्या कार्रवाई हुई, इसकी रिपोर्ट सीएक्यूएम को सौंप दी गई है।