दिल्ली में प्रदूषण : कांग्रेस ने केंद्र, राज्य सरकारों के खिलाफ मौन विरोध मार्च निकाला
कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ मौन विरोध मार्च निकाला।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ मौन विरोध मार्च निकाला।
पार्टी पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री? पार्टी नेताओं ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट, आज हो सकता सस्पेंस खत्म
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने किया।
उन्होंने बताया कि तख्तियां लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता डीपीसीसी कार्यालय में एकत्र हुए और यहां गंभीर वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में विफलता के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ मध्य दिल्ली में मौन मार्च निकाला।
यह भी पढ़ें |
सियासत की धुरी बनीं अनधिकृत कॉलोनियां, कीर्ति आजाद ने रखी एक और मांग