Delhi Excise Policy: अरविंद केजरीवाल का ऐलान, CBI और ED के खिलाफ कोर्ट जायेगी दिल्ली सरकार, जानिये पूरा अपडेट
आबकारी नीति में पूछताछ के लिये सीबीआई द्वारा समन जारी करने के अगले दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर एक साथ कई निशाने बोले। इसके साथ ही जांच एजेंसियों के खिलाफ कोर्ट का रुख करने का भी ऐलान किया। पढ़िये डाइनमाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति मामले में 16 अप्रैल को पूछताछ का समन मिलने के अगले ही दिन शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की मोदा सरकार को आड़े हाथों लिया। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि दिल्ली सरकार सीबीआई और ईडी के खिलाफ कोर्ट जाकर याचिका दायर करेगी। केजरीवाल ने जांच एजेंसियों के अफसरों पर भी सवाल उठाये और उन पर कोर्ट में झूठे सबूत पेश करने के आरोप लगाये।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ईडी और सीबीआई ने कोर्ट को गुमराह किया और झूठा सबूत कोर्ट के सामने पेश किया। झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोई चंदन रेड्डी हैं, उनसे सीबीआई क्या उगलवाने की कोशिश कर रही थी।
यह भी पढ़ें |
अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर बड़ा पलटवार, ईडी, सीबीआई के नाम पर इस तरह घेरा सरकार को
अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई के समन पर कहा ‘कल मैं सीबीआई के समक्ष पेश होऊंगा। अगर केजरीवाल चोर है तो फिर कोई भी भ्रष्टाचार मुक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली विधानसभा में जिस दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला था, उसी दिन मैं जान गया था कि अगला नंबर मेरा होगा’।
केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में किसी भी पार्टी को ‘आप’ की तरह निशाना नहीं बनाया गया। हमने लोगों में अच्छी शिक्षा की उम्मीद जताई है, वे इस उम्मीद को खत्म करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने भाजपा पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप, जानिये आखिर क्या है पूरा मामला
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सारा काम छोड़कर सारी एजेंसी दिल्ली शराब नीति की जांच में जुटी हैं, लेकिन जांच में क्या मिला? ED और CBI ने आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन तोड़ दिए, जबकि ED के डॉक्यूमेंट में 14 फोन के 3 IMEI नंबर लिखें हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति उत्कृष्ट थी, यह भ्रष्टाचार खत्म कर देती।