Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में जमकर बवाल, भाजपा के चार विधायकों को बाहर निकाला गया, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा का विरोध करने को लेकर बृहस्पतिवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भारतीय जनता पार्टी के चार विधायकों को मार्शलों ने बाहर कर दिया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

भाजपा के चार विधायकों को दिल्ली विधानसभा से बाहर निकाला गया
भाजपा के चार विधायकों को दिल्ली विधानसभा से बाहर निकाला गया


नयी दिल्ली: मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा का विरोध करने को लेकर बृहस्पतिवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भारतीय जनता पार्टी के चार विधायकों को मार्शलों ने बाहर कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आम आदमी पार्टी विधायक दुर्गेश पाठक ने पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा पर अल्पकालिक चर्चा शुरू की जिसके बाद भाजपा विधायक विरोध में खड़े हो गए और कहा कि दिल्ली से संबंधित मुद्दों पर सदन में बहस होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें | Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में काले कपड़े व पगड़ी पहनकर पहुंचे भाजपाई, केजरीवाल का मांगा इस्तीफा

उप सभापति राखी बिधलान ने भाजपा विधायकों के विरोध पर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या उन्हें लगता है कि मणिपुर विधानसभा में चर्चा के लिए कोई मुद्दा नहीं है? उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी मणिपुर मुद्दे पर चर्चा हुई।” भाजपा विधायकों ने अपना विरोध जारी रखा जिसके बाद उनमें से चार - अभय वर्मा, जितेंद्र महाजन, अजय महावर और ओपी शर्मा - को मार्शलों की मदद से सदन से बाहर निकाल दिया गया।

हंगामा बढ़ने पर पाठक ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा इस मुद्दे पर चर्चा नहीं चाहती है। पाठक के नेतृत्व में आप विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारे भी लगाए।

यह भी पढ़ें | मणिपुर हिंसा पूर्वोत्तर में भाजपा की विभाजनकारी राजनीति का द्योतक: माकपा










संबंधित समाचार