भातीय मुक्केबाज अंजनी तेली को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर, लगे थे आरोप, पढ़ें पूरा अपडेट
मुक्केबाज अंजनी तेली (52 किलो ) को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए ) ने यहां चल रही महिला विश्व चैम्पियनशिप में नेपाल की ओर से खेलने की अनुमति दे दी है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: मुक्केबाज अंजनी तेली (52 किलो ) को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ( आईबीए ) ने यहां चल रही महिला विश्व चैम्पियनशिप में नेपाल की ओर से खेलने की अनुमति दे दी है ।
ऐस आरोप थे कि तेली नेपाल के लिये खेलने की पात्रता नहीं रखती जिसके बाद आईबीए ने मामले की जांच की थी । यह आरोप लगाया गया था कि दिल्ली में जन्मी इस मुक्केबाज के पास दो पासपोर्ट हैं ।
यह भी पढ़ें |
कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने आधिकारिक बयान में कहा कि तेली ने 2021 में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हेमलता गुप्ता के नाम से खेला था और पहचान के रूप में आधार कार्ड दिया था ।
आईबीए ने हालांकि कहा ,‘‘ दिल्ली में जन्मी मुक्केबाज अंजनी तेली के पास कभी भारतीय पासपोर्ट नहीं था और न ही वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिये खेली । उसने इस मामले में आईबीए के तकनीकी और प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन नहीं किया । आठ साल पहले वह नेपाल की नागरिक बनी और नेपाल के लिये इस टूर्नामेंट में खेल सकती है ।’’
यह भी पढ़ें |
पेशेवर बन सकती हूं लेकिन अभी नहीं पता कि क्या करूंगी: मेरीकोम