नेपाल को 153 रन से हराकर भारतीय दिव्यांग टीम ने टी20 श्रृंखला जीती
भारत ने भिवानी में नेपाल को 153 रन से हराकर दिव्यांग क्रिकेटरों के लिये आयोजित तीन मैचों की टी20 श्रृंखला जीत ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![भारतीय दिव्यांग टीम ने टी20 श्रृंखला जीती](https://static.dynamitenews.com/images/2023/03/05/indian-divyang-team-won-t20-series-by-defeating-nepal-by-153-runs/64044381616be.jpg)
नयी दिल्ली: भारत ने भिवानी में नेपाल को 153 रन से हराकर दिव्यांग क्रिकेटरों के लिये आयोजित तीन मैचों की टी20 श्रृंखला जीत ली।
दिवंगत करण सिंह दलाल मेमोरियल कप के लिये आयोजित श्रृंखला में नेपाल के खिलाफ भारत की यह लगातार दूसरी जीत थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तीसरा मैच
यह भी पढ़ें |
हॉकी इंडिया ने देश भर में शुरू किया ये कार्यक्रम, युवाओं को मि्लेगा सुनहरा मौका, जानिये पूरा अपडेट
आज को खेला जायेगा।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज योगेंद्र भदोरिया के 49 गेंद में 71 रन की मदद से सात विकेट पर 192 रन का स्कोर खड़ा किया।
कप्तान विक्रांत केनी ने 40 गेंद में नाबाद 53 और वसीम इकबाल ने 14 गेंद में 26 रन बनाकर योगदान दिया।
यह भी पढ़ें |
नेपाल से भारत की दोस्ती का नया अध्याय, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचंड से की वार्ता,जानिये क्या हुई बात
जवाब में नेपाल की टीम महज 39 रन ही बना सकी।
सुरेंद्र कुमार खोरवाल और अखिल रेड्डी ने तीन तीन विकेट झटके जबकि विक्रांत केनी और रविंद्र सांते ने एक एक विकेट लिया।
पहले मैच में भारत ने नेपाल को 152 रन से शिकस्त दी थी।