Delhi: सरकारी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र को सहपाठियों ने चाकू मारा
दक्षिणी दिल्ली के तिगरी इलाके में एक सरकारी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र को उसके सहपाठियों ने कथित तौर पर चाकू मार दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के तिगरी इलाके में एक सरकारी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र को उसके सहपाठियों ने कथित तौर पर चाकू मार दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को हुई। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि पीड़ित छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके कंधे और पीठ पर चोट आई है।
चौधरी ने बताया कि घायल छात्र के बयान के अनुसार, बृहस्पतिवार को उसके शिक्षक ने उसे ‘मॉनिटर’ नियुक्त किया था।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली: नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में सरकारी स्कूल के शिक्षक पर मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि जब एक लड़का कक्षा में उपद्रव कर रहा था, तो पीड़ित ने ब्लैकबोर्ड पर उसका नाम लिख दिया।
पुलिस ने कहा कि इससे गुस्साए लड़के और उसके दोस्तों ने पीड़ित को स्कूल के बाहर रोका और उस पर चाकू से हमला किया।
पुलिस ने कहा कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दो आरोपी छात्रों को पकड़ा गया है।
यह भी पढ़ें |
New Delhi: केजरीवाल ने जेईई-मेन में 100 पर्सेंटाइल लाने वाले छात्र से मुलाकात की