दिल्ली: नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में सरकारी स्कूल के शिक्षक पर मामला दर्ज
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने 11 वर्षीय बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने 11 वर्षीय बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि लड़की ने माता-पिता के साथ द्वारका दक्षिण पुलिस थाने जाकर बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराई गई।
द्वारका के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि लड़की ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया कि वह द्वारका के एक सरकारी स्कूल की छात्रा है और आरोप लगाया है कि उसके स्कूल के एक शिक्षक ने उसकी पीठ और कंधे को गलत तरीके से छुआ।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीएस) की धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न) और यौन अपराधों से बाल संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की संबंधित धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
हर्षवर्धन ने बताया कि शुक्रवार को इसी तरह की घटना की एक अन्य शिकायत आरोपी के खिलाफ प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Delhi: सरकारी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र को सहपाठियों ने चाकू मारा