Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना पॉजीटिव, खुद दी जानकारी, लोगों से की ये अपील

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाया गई है। राहुल गांधी ने खुद के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी खुद दी और लोगों से एक खास अपील भी की। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी जानकारी
राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी जानकारी


नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गई है। राहुल गांधी ने ट्वीट करके खुद के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी दी। इसके साथ ही राहुल गांधी ने हाल के दिनों में उनके संपर्क में आये लोगों से भी कोरोना प्रोटोकाल फॉलो करने की अपील की है। हालांकि राहुल गांधी में कोरोना के लक्षण बेहद हल्के बताये जा रहे हैं। 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि हल्के लक्षणों के अनुभव के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वो सभी लोग सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें। उन्होंने हाल ही में उनके संपर्क में आये सभी लोगों से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की भी अपील की। 

यह भी पढ़ें | Politics: कोरोना की लड़ाई में पारदर्शिता अपनाये केंद्र-राहुल

बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर राहुल गांधी ने हाल ही में पंश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये वाली अपनी सभी रैलियों को रद्द कर दिया था।

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- कोरोना ने खोली गुजरात मॉडल की पोल

दो सप्ताह पहले रॉबर्ट वाड्रा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव पायी गई थी, जिसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपनी सभी चुनावी रैलियां रद्द कर खुद को आइसोलेट कर दिया था।   










संबंधित समाचार