Delhi: दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने पदों से दिया इस्तीफा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा (फाइल फोटो)
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। आप के इन दोनों नेताओं का इस्तीफा अब दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें | Politics: सत्येंद्र जैन की अनुपस्थिति में मनीष सिसोदिया को मिली स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की जिम्मेदारी

बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी आबकारी नीति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की हिरासत में है। मनीष सिसोदिया को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति बनाने और लागू करने में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले की चल रही जांच के तहत रविवार को गिरफ्तार किया गया था।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने वर्ष 2021-22 के लिए शराब नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार शाम गिरफ्तार किया था। यह नीति अब रद्द की जा चुकी है। जैन धनशोधन के एक मामले में तिहाड़ जेल में हैं।

यह भी पढ़ें | Delhi: सत्येंद्र जैन की बिगड़ी हालत, LNJP के ICU में भर्ती










संबंधित समाचार