Politics: सत्येंद्र जैन की अनुपस्थिति में मनीष सिसोदिया को मिली स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की अनुपस्थिति में उप-मुख्यमंत्री उनके विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। सभी विभाग की जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया को सौंप दी गई है। पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्लीः दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उनके मंत्रालयों का कार्यभार फिलहाल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें |
Delhi: दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने पदों से दिया इस्तीफा
जानकारी के मुताबिक सत्येन्द्र जैन को सोमवार रात तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार को उनकी जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले मंगलवार को जैन की कोरोना जांच नेगेटिव आई थी।
यह भी पढ़ें |
Delhi: ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कही ये बड़ी बात
जैन के स्वस्थ होकर वापस लौटने तक सिसोदिया बिना पदभार के मंत्री रहेंगे। जैन पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें कि अब तक स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अभी तक आम आदमी पार्टी के दिल्ली में चार विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।