Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने चला बड़ा दांव, दलित छात्रों को मिलेगी 'डॉ आंबेडकर स्कॉलरशिप'

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दलित छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा दांव चला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में दलित छात्रों के लिए 'डॉ आंबेडकर स्कॉलरशिप' का ऐलान किया है। इस योजना के तहत दलित समुदाय के छात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए सहायता राशि दी जाएगी।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारी के बच्चे भी लाभान्वित होंगे।

यह भी पढ़ें | Dynamite News Exclusive: दिल्ली चुनाव की सरगर्मियों के बीच अरविंद केजरीवाल डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

गृह मंत्री पर साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह का बाबा साहेब को लेकर दिए गए बयान को लेकर केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 3 दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया। बाबा साहेब जब जिंदा थे तब भी पूरे जीवन में उनका मजाक उड़ाया करते थे। संसद बाबा साहेब की वजह से है और उस संसद से मजाक उड़ाया जाएगा किसी सोचा नहीं होगा। उसकी हम निंदा करते हैं लेकिन उसके जवाब में मैं बाबा साहेब के सम्मान में एक बड़ी घोषणा कर रहा हूं। आज मैं चाहता हूं कि कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा से वंचित ना रह जाए। 

इन योजनाओं का कर चुके हैं ऐलान

यह भी पढ़ें | Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी जारी करेगी घोषणा पत्र, क्या ये वायदे पूरा करेगी पार्टी?

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी स्वास्थ्य योजना का किया ऐलान किया था। इसके तहत 60 साल के ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का मुफ्त इलाज होगा। इसमें कोई लिमिट या श्रेणी नहीं है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सरकार बनने के बाद यह योजना लागू होगी।

वहीं, महीने की शुरुआत में केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था। इसके तहत दिल्ली की 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये जबकि चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपये मिलेंगे।










संबंधित समाचार