Delhi Election 2025: कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें किसे मिला टिकट

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार देर रात अपने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट
कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार देर रात अपने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस लिस्ट में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा है।

पार्टी ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से टिकट दिया है। जबकि नांगलोई सीट से रोहित चौधरी, वजीरपुर सीट से रागिनी नायक, कस्तूरबा नगर सीट से अभिषेक दत्त और चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल को टिकट दिया हैं।

यह भी पढ़ें | Delhi Assembly Elections 2025: BJP ने 21 सदस्यों वाली चुनाव समिति का किया ऐलान, देखें कौन-कौन शामिल

इन्हें भी मिला टिकट

कांग्रेस द्वारा जारी की गई लिस्ट में पटपड़गंज से अनिल चौधरी को टिकट दिया है। ऐसे में अब उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अवध ओझा से होगा। वहीं सीलमपुर से कांग्रेस ने अब्दुल रहमान को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि मुस्तफाबाद से कांग्रेस ने अली मेहंदी को चुनावी मैदान में उतारा है, यहां उनका मुकाबला आप के आदिल अहमद खान से होगा। 

यह भी पढ़ें | Delhi Polls: AAP ने जारी की फाइनल लिस्ट, 38 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

AAP ने जारी किए 31 कैंडिडेट्स के नाम

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए आप पहले ही अपने कुल 31 कैंडिडेट्स के नाम की दो सूची जारी कुर चुकी है। पार्टी ने  पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। जबकि, दूसरी सूची में 20 कैंडिडेट्स पर दांव लगाया गया है।










संबंधित समाचार