यूपी चुनाव को लेकर बड़ी खबर: चुनाव आयोग बोला- सभी दलों की समय पर चुनाव की मांग, जानिये वोटिंग और वोटर लिस्ट से जुड़े बड़े अपडेट
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच विधान सभा चुनाव को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। चुनाव आयोग ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस करके कई तरह के संदेहों को साफ किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच यूपी विधान सभा चुनाव को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। चुनाव आयोग ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस करके कई तरह के संदेहों को साफ किया है। चुनाव आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों ने उनसे समय पर चुनाव कराने की मांग की है। चुनाव आयोग की इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से यूपी चुनाव शायद अब नहीं टालें जाएंगे।
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि चुनाव आयोग का मकसद राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुरक्षित, प्रलोभन मुक्त, कालाधन मुक्त चुनाव कराना है। उन्होंने कहा कि पांच जनवरी तक अंतिम मतदाता सूची जारी होगी लेकिन नामांकन के आखिरी दिन तक भी अतिरिक्त सूची बन सकेगी।
चुनाव की तारीख: चुनाव आयोग ने यह भी साफ किया यूपी चुनाव की तारीखों का ऐलान 5 जनवरी के बाद होगा।
निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 18 से 19 साल के नए मतदाताओं की तादाद पिछले चुनाव से तीन गुना ज्यादा है। इसमें हजार पुरुष मतदाताओं में 839 महिलाओं का अनुपात अब 868 हो गया है। मतलब पांच लाख महिला मतदाता बढ़ी हैं।
चुनाव आयोग के प्रेस कांफ्रेंस की बड़ी बातें
1) कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए यूपी में पोलिंग बूथ की संख्या को 11 हजार तक बढ़ाया जाएगा।
2) उत्तर प्रदेश में इस बार कुल 1लाख,74 हजार 391 बूथ होंगे। हर क्षेत्र में आदर्श पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।
3) यूपी मे 800 महिला पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।
4) पहले एक बूथ पर 1500 वोट होते थे, जिन्हें घटाकर इस बार 1200 किया गया है।
5) राज्य में 4030 मॉडल पोलिंग बूथ बनाएं जाएंगे, प्रति विधानसभा में 10 मॉडल बूथ होंगे।
6) सभी बूथों पर सभी बूथ पर EVM, EVP में VVPAT लगाई जाएगी।
7) इस बार 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर, दिव्यांग वोटर, कोविड संक्रमित वोटर के लिए घर से वोट डालने की सुविधा होगी।
यह भी पढ़ें |
यूपी की सबसे बड़ी राजनीतिक खबर, आज दिल्ली में चुनाव आयोग करेगा यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
8) अन्य आईडी कार्ड से भी वोट डालने की सुविधा।
9) वोटिंग सुबह 8 बजे शाम 6 बजे तक होगी।
10) चुनाव की पारदर्शिता के लिये एक लाख बूथ पर चुनाव की वेबकास्टिंग होगी।
11) पोलिंग बूथों को केवल पूरी तरह वैक्सीनेटेड लोगों को ही तैनात किया जा सकेगा। यह नियम सभी पार्टियों, एजेंटों पर भी लागूं होगा।