यूपी की सबसे बड़ी राजनीतिक खबर, आज दिल्ली में चुनाव आयोग करेगा यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली में किया जायेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा आज (फाइल फोटो)
यूपी चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा आज (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव आयोग आज दोपहर बाद 3.30 बजे दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है। तारीखों का ऐलान होते ही राज्य में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जायेगी।  

उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिये भी चुनाव की तारीखों की घोषणा की जायेगी।

चुनाव आयोग आज साफ करेगा कि किस राज्य में कितने चरण में और कितने-कितने तारीखों को वोटिंग होनी है। साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन, स्क्रूटनी, परिणाम आदि के तारीखों की भी जानकारी मिल जाएगी। 

यह भी पढ़ें | Goa Assembly Election: गोवा में विधानसभा चुनाव की घोषणा, जानिये वोटिंग से लेकर मतगणना तक की पूरी जानकारी

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं, जबकि उत्तराखंड में 70 सीटें हैं। इसके अलावा पंजाब में 117, मणिपुर में 60 तो गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। 










संबंधित समाचार