Delhi Elections 2025: BJP में मिलता है महिलाओं को अपमान? पार्टी की प्रवक्ता ने लगाए गंभीर आरोप
चुनावी माहौल के बीच BJP प्रवक्ता रहीं नेहा शालिनी दुआ दत्ता ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाकर इस्तीफा दे दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली: दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने जा रहे हैं। इसी बीच दिल्ली से BJP प्रवक्ता रहीं नेहा शालिनी दुआ दत्ता ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उन्होंने महिलाओं पर अपमान का आरोप लगाया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा, मैं दुखी होकर भाजपा छोड़ रही हूं।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, शालिनी दुआ दत्ता ने वीडियो में कहा, ''जब मेरी बात दिल्ली बीजेपी के मेरे साथी प्रवक्ता लोगों ने नहीं सुनी तो मैं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा के पास गई। जब उन्होंने नहीं सुनी तो मैं राष्ट्रीय संगठन महामन्त्री के पास गई लेकिन उन्होंने भी मेरी बात नहीं सुनी। फिर मैंने जेपी नड्डा को अपनी तकलीफ बताने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने भी समय नहीं दिया। जिससे तंगाकर मैं ऐसी पार्टी को छोड़ रही हूं जहां देश और समाज के लिए कुछ करने की इच्छा रखने वाली महिलाओं की कोई बात सुनी तक नहीं जाती उनका तिरस्कार किया जाता है। मैं दुखी होकर भाजपा छोड़ रही हूं, जहां औरत को सिर्फ अपमान ही दिया जा रहा हो।’
दिल्ली की महिलाओं से किया निवेदन
यह भी पढ़ें |
Kailash Gehlot: कैलाश गहलोत के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हुई तेज
इसके अलावा उन्होंने कहा, मैं दिल्ली की महिलाओं से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि कौन सी पार्टी महिलाओं को सीट दे रही है और कौन महिलाओं की इज्जत करता है। सिर्फ कहने के लिए इज्जत नहीं रियालिटी में भी इज्जत होनी चाहिए।
बीजेपी से दुखी हो गई थीं नेहा
भाजपा दुखी होकर उन्होंने कहा, मैं पहले भी बीजेपी से बहुत दुखी थी और आज भी मैं दुखी हूं कि यहां चंद लोग जिनकी मानसिकता यही है कि हम आगे किसी भी सुंदर महिला को आगे ही बढ़ने नहीं देंगे। अगर वो हमारे इशारे पे न नाचे और हमारी बात न सुने। तो मैं ऐसे लोगों के सख्त खिलाफ हूं।’
कैप्शन में क्या लिखा?
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: रायबरेली स्टेशन अधीक्षक पर लगाया ये आरोप
वीडियो को शेयर करते हुए शालिनी ने लिखा, दिल्ली की सभी महिलाओं, लड़कियों से आग्रह है जो भी पार्टी आपको दिखाए सम्मान लेकिन सम्मान आपको दिखाई न दे, उसे वोट मत दीजिए, क्योंकि ये बरसाती कीड़ा होते हैं चुनावों में आते हैं झूठे वादे करते हैं फिर वो ही हरकतें!
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग 5 फरवरी को होगी और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: