Delhi Polls: सीएम आतिशी क्यों नहीं कर सकीं नामांकन? फर्जी वोटर्स और झुग्गियां तोड़ने पर जंग
दिल्ली में भीषण ठंड होने के बावजूद भी फरवरी में होने वाले चुनाव के लिए सियासी तापमान चरम पर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां उफान पर है। आरोप-प्रत्यारोपों और नई-नई घोषणाओं के बीच पक्ष-विपक्ष के नेता एक-दूसरे को सियासी तौर पर नीचा और कमजोर बताने में जुटे हुए हैं। अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भाजपा पर फ़र्ज़ी वोट बनवाने और पैसे बंटवाने का आरोप लगाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली चुनाव के लिये मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल नहीं कर सकीं। आतिशी की नामांकन भरने से चूकने की भी बडी वजह सामने आई है। हम यहां आतिशि के नामांकन न भर पाने की वजह समेत दिल्ली की सियासत से जुड़े कई बड़े खुलासा करेंगे लेकिन इससे पहले बतायेंगे आपको दिल्ली की राजनीति से जुड़े कुछ बड़े घटनाक्रम....
दिल्ली की चुनावी जंग बेहद भीषण हो चुकी है। राजनीतिक दलों में वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिशों के बीच अरविंद केजरीवाल भाजपा पर फिर बड़ा आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें |
Naresh Balyan: विधान सभा चुनाव से पहले AAP की बढ़ी मुश्किलें, जानिए पूरा मामला
केजीरवाल ने भाजपा पर चुनाव के लिये फ़र्ज़ी वोट बनवाने और पैसे, चादरें, चश्मे और जूते बांटने तक के आरोप लगाये। उन्होंने कहा यह खेल डीएम की मिलीभगत से चल रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से डीएम को तुरंत हटाने की भी मांग की।
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर दिल्ली की झुग्गियों को तोड़ने का भा आरोप लगया था, जिस भाजपा ने सोमवार को बड़ा पलटवार किया। केजरीवाल के खिलाफ लड़ रहे प्रवेश वर्मा ने कुछ कागजों को दिखाते हुए कहा कि दिल्ली की झुग्गियां यदि कोई तोड़ रहा है तो वो अरविंद केजरीवाल तोड़ रहा है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि कई लोगों ने उनसे उनकी झुग्गियां तोड़ने की शिकायत की और उनके पास आये।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को नामांकन नहीं कर पाईं। नामांकन करने के लिए हर उम्मीदवार को दोपहर तीन बजे तक डीएम ऑफिस पहुंचना होता है, लेकिन चुनाव आयोग तो गई लेकिन तय समय तक नामांकन के लिये डीएम ऑफिस नहीं पहुंच सकी, जिस कारण आज उनका नामांकन नहीं हो सका। दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी है।
यह भी पढ़ें |
SBI Clerk 2024: एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट्स के पदों पर निकाली भर्ती
दिल्ली की सियासत से जुड़ी हर खबर जानने के लिये आप देखते रहिये डाइनामाइट न्यूज़
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: