दिल्ली चुनाव: AAP का शीशमहल, Congress का मुफ्त इलाज, SP-TMC ने तोड़ी दोस्ती और BJP प्रत्याशियों की नई सूची

डीएन ब्यूरो

दिल्ली चुनाव से पहले पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास यानी शीशमहल को लेकर सियासत गरमाई हुई है। दूसरी तरफ बुधवार को कांग्रेस ने अपनी दूसरी गारंटी जारी की और भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर बड़ा अपडेट आया। डाइनामाइट न्यूज़ की कई रिपोर्ट में जानिये दिल्ली की राजनीति में क्या-क्या घटा बुधवार को



नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की राजनीति में हर रोज एक नया मोड़ आ रहा है और सियासत दिनों-दिन गरमाती जा रही है। अब पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास को लेकर बुधवार को राजनीति और भी अधिक गरमा गई है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव से पहले अपने दूसरी गांरटी जारी और इलाज के लिये मुफ्त इलाज के लिये दिल्ली वासियों से बड़ा वादा किया। लेकिन इसके साथ ही दिल्ली चुनाव में कांग्रेस अलग-थलग पड़ गई है। इंडिया गठबंधन के दो दलों ने कांग्रेस के बजाये आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। बुधवार को दिल्ली चुनाव के लिये भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी फिर एक बार भाजपा के निशाने पर है। 


हम सबसे पहले बात करते हैं दिल्ली के उस शीशमहल की, जो दिल्ली का सियासी तापमान लगातार बढ़ाता जा रहा है। सीएम आवास को बीजेपी शीशमहल कहती रही है और आरोप है कि कोविड काल में करोड़ों की लागत से इसका निर्माण किया गया। इसको लेकर भाजपा लगातार केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी को घेरती रही है। अब इस मामले में नया मोड़ आया है। सीएम आतिशी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उसे सीएम हाउस से बेदखल कर दिया गया। जबकि PWD का कहना है कि आतिशी ने तीन माह तक इसका पजेशन नहीं लिया, जिसके बाद विभाग ने वापस इस कब्जे में ले लिया।

इन आरोप-प्रत्यारोपों के बीच आप नेता सौरभ भारद्वाज और सांसद संजय सिंह ने भाजपा को बुधवार को शीशमहल को देखने आने का चैलेंज दिया। आम के ये दोनों नेता सुबह-सुबह सीएम आवास पहुंचे, जहां वे मीडिया को अंदर ले जाने की बात पर अड़े थे, लेकिन पुलिस ने उनको इसकी इजाजत नहीं दी और बाहर ही उनको रोक दिया। जिसके बाद दोनों नेता बाहर ही धरने पर बैठ गए।

यह भी पढ़ें | Delhi Elections: दिल्ली चुनाव में ‘फर्जी वोटर्स’ की एंट्री, BJP-AAP में जबरदस्त जंग, जानिये पूरा मामला

इसके बाद दोनों नेता पीएम आवास की तरफ रवाना हो गए। आप नेता पीएम हाउस को राजमहल बताकर जनता को उसे दिखाने की मांग करते रहे। लेकिन पुलिस ने दोनों को बीच रास्ते में ही रोक दिया है। 

दूसरी तरफ बुधवार को ही कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये अपनी दूसरी बड़ी गारंटी का ऐलान किया है। कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर पार्टी दिल्ली में सत्ता में आई तो 25 लाख रुपये तक का इलाज दिल्लीवासियों को मुफ्त प्रदान किया जाएगा। पार्टी ने इसे 'जीवन रक्षा योजना' का नाम दिया है। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, काजी निजामुद्दीन और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव इस गारंटी को लॉन्च किया।

दिल्ली प्रत्याशियों के ऐलान, चुनाव प्रचार और घोषणाओं के मामले में अभी तक भाजपा सबसे पीछे चल रही है। बुधवार को जानकारी मिली की दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा अपने शेष उम्मीदवारों के नाम का ऐलान दो दिन बाद कर सकती है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति  यानी सीईसी की बैठक 10 जनवरी को होगी, जिसके बाद दिल्ली चुनाव के लिए शेष उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। भाजपा ने अब तक 70 में से केवल 29 उम्मीदवारों की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें | BLOG: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बदलाव की हवा?

दिल्ली चुनाव में बुधवार को एक और बड़ा मोड़ आया है। विपक्षी दलों के दो प्रमुख दलों समाजवादी पार्टी और टीएमसी में दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है। इसके साथ ही कांग्रेस दिल्ली में जैसे अलग-थलग पड़ गई है।

दिल्ली की सियासत और चुनाव से जुड़े हर बड़े घटनाक्रम के लिये आप देखते रहिये डाइनामाइट न्यूज़। सबसे शीघ्र और सटीक खबरें पाने के लिये लाइक, शेयर करें डाइनामाइट न्यूज का यूट्यूब चैनल, फॉलो करें एक्स व फेसबुक और मुफ्त डाउनलोड करें डाइनामाइट न्यूज एप्प।










संबंधित समाचार