JEE Advanced 2022: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड के शेड्यूल में बदलाव, परीक्षा की नई तिथि जारी, यहां देखें पूरा परीक्षा कार्यक्रम
देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड-2022 के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। पहले यह परीक्षा 03 जुलाई को प्रस्तावित थी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये परीक्षा की नई तिथि और जरूरी अपडेट
मुंबई: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड-2022 (JEE Advanced 2022) के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। पहले यह परीक्षा 03 जुलाई को प्रस्तावित थी। अब यह परीक्षा रविवार, 28 अगस्त को करवाई जाएगी। परीक्षा का आयोजन आईआईटी बॉम्बे द्वारा करवाया जाएगा।
आईआईटी मुबंई (IIT Mumbai) द्वारा देश के 209 केंद्रों पर जेईई-एडवांस्ड का आयोजना करवाया जायेगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण या सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
आईआईटी बॉम्बे के छात्र की मौत के मामले में इन संगठनों ने सीएम को लिखा पत्र, जानिये क्या कहा
जेईई एडवांस 2022 के लिए पंजीकरण की शुरुआत- 7 अगस्त, 2022 को होगी जबकि परीक्षा पंजीकर के लिये 11 अगस्त 2022 और फीस के लिये अंतिम तिथि 12 अगस्त 2022 घोषित की गई है। परीक्षा की प्रोविजनल आसंर-की रिलीज-1 सितंबर, 2022 को जारी की जायेगी।
परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम अब आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिया गया है। ऐसे में इस एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स बदला हुआ शेड्यूल यहां लॉगइन करके देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
आईआईटी बॉम्बे छात्र मौत के मामले सामने आया ये बड़ा अपडेट