NEET PG 2025: NBEMS ने की नीट पीजी परीक्षा की तिथि जारी, जानिए पूरी अपडेट

डीएन ब्यूरो

NBEMS ने नीट पीजी 2025 की परीक्षा तिथि का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई है। आगे की अपडेट के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

NEET PG 2025
NEET PG 2025


नई दिल्लीः नीट पीजी की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसे जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने नीट पीजी  2025 परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, NBEMS ने परीक्षा तिथि का ऐलान एक अधिकारिक नोटिस जारी करते हुए किया है। परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स इनकी ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं और यहां पर आप नोटिस भी चेक कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें | NEET PG 2024 Date: 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित होगी नीट पीजी परीक्षा, NBEMS ने जारी की अधिसूचना

नोटिस के अनुसार, नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 से किया जाएगा। बता दें कि यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी, जो कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:30 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक रहेगी। 

नोटिस में यह भी कहा गया है कि नीट पीजी 2025 की सूचना बुलेटिन को सही समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर कर दिया जाएगा। इसके अलावा NBEMS ने कैंडिडेट्स के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की लास्ट डेट भी जारी की है, जो 31 जुलाई 2025 है। NBEMS ने यह तारीख इसलिए जारी की है, ताकि उन्हें पता चल सकें कि सभी कैंडिडेट्स परीक्षा में बैठने के लिए सक्षम है या नहीं। 

यह भी पढ़ें | NEET PG EXAM 2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी, जानिये क्या है वायरल खबर की सच्चाई

इस परीक्षा में मेरिट से एआईक्यू, राज्य कोटा, निजी कॉलेज औऱ केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित विभिन्न संस्थानों की सीट शामिल है। बता दें, परीक्षा में एमएस के 12690, एमडी के 24360 और पीजी डिप्लोमा के 922 सीटें शामिल है। 










संबंधित समाचार