दिल्ली आबकारी विभाग हुआ सख्त, सीमा पर शराब तस्करी की होगी मजबूती से जांच, पढ़िये ये ताजा अपडेट
सीमा पार से शराब की तस्करी और अन्य अनियमितताओं की जांच के लिए 24 सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई में आने वाले हफ्तों में तेजी आने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: सीमा पार से शराब की तस्करी और अन्य अनियमितताओं की जांच के लिए 24 सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई में आने वाले हफ्तों में तेजी आने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के बढ़ते विवाद के बीच आबकारी खुफिया ब्यूरो (ईआईबी) और आबकारी विभाग के साथ तैनात 39 पुलिसकर्मियों को पिछले साल अगस्त में दिल्ली पुलिस में वापस भेज दिया गया था।
यह भी पढ़ें |
Bird Flu: यूपी-दिल्ली समेत देश के 7 राज्यों में बर्ड फ्लू की दस्तक, कानपुर चिड़ियाघर सील, ताजा अपडेट
दिल्ली के आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें हाल ही में 24 दिल्ली पुलिस कर्मी उपलब्ध कराए गए हैं और प्रवर्तन कार्रवाई पहले ही तेज हो चुकी है। निकट भविष्य में इसे और तेज किया जा रहा है। ’’
ईआईबी का नेतृत्व आमतौर पर एक सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा किया जाता है, और यह इकाई विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों और नशीली दवाओं की अंतरराज्यीय तस्करी पर नज़र रखती है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जहरीली शराब से हाहाकार के बाद जागा आबकारी विभाग, जिले की दुकानों पर की जांच