दिल्ली आबकारी नीति मामला: ‘आप’ नेता संजय सिंह ने जमानत के लिए अदालत का रुख किया

डीएन ब्यूरो

आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को जमानत के लिए यहां की एक अदालत का रुख किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आप  नेता संजय सिंह
आप नेता संजय सिंह


नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को जमानत के लिए यहां की एक अदालत का रुख किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वकील मोहम्मद इरशाद ने कहा कि अर्जी राउज एवेन्यू अदालत की रजिस्ट्री में दायर की गई है और शनिवार को इस पर सुनवाई हो सकती है।

यह भी पढ़ें | Delhi Liquor scam case : संजय सिंह पहुंचे कोर्ट, मांगी अंतरिम जमानत

विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने सिंह की न्यायिक हिरासत चार दिसंबर तक बढ़ा दी।

न्यायाधीश ने जांच अधिकारी की इस दलील पर भी गौर किया कि आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र शीघ्र ही और निर्धारित समय के भीतर दाखिल किये जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | मुझे हिरासत में रखने से कुछ हासिल नहीं होगा: आप सांसद संजय सिंह ने अदालत से कहा










संबंधित समाचार