दिल्ली: रिंग रोड के कुछ हिस्सों में जलजमाव से भारी यातायात जाम के हालात

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में बुधवार को यमुना का जलस्तर 207.83 मीटर तक बढ़ गया जिससे मजनू का टीला और वजीराबाद के बीच के हिस्से सहित व्यस्त रिंग रोड के कुछ हिस्सों में जलजमाव के कारण भारी यातायात जाम देखने को मिला।

जलजमाव (फाइल)
जलजमाव (फाइल)


नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को यमुना का जलस्तर 207.83 मीटर तक बढ़ गया जिससे मजनू का टीला और वजीराबाद के बीच के हिस्से सहित व्यस्त रिंग रोड के कुछ हिस्सों में जलजमाव के कारण भारी यातायात जाम देखने को मिला।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के अनुसार, रिंग रोड पर तीन स्थानों - मॉनेस्ट्री बाजार और आईएसबीटी कश्मीरी गेट, लोहा पुल और मजनू का टीला तथा वजीराबाद के बीच जलजमाव की सूचना मिली थी।

यह भी पढ़ें | Agnipath Scheme: सुप्रीम कोर्ट ने ‘अग्निपथ’ संबंधी याचिकाएं दिल्ली हाई कोर्ट स्थानांतरित की

पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा, “सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने यमुना के पानी को रोकने के लिए रेत की बोरियां लगा दी हैं। जलजमाव खत्म करने के लिए पीडब्ल्यूडी की कई टीम मोबाइल पंपों का इस्तेमाल कर रही हैं।”

चंदगी राम अखाड़ा और कश्मीरी गेट के बीच का यातायात भी जलभराव से प्रभावित हुआ है। भैरों मार्ग टी-प्वाइंट भी जलमग्न हो गया है और पीडब्ल्यूडी विभाग पानी निकाल रहा है।

यह भी पढ़ें | Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत को देहरादून से एयर लिफ्ट कर दिल्ली किया जा सकता है शिफ्ट, जानिये ये अपडेट

 










संबंधित समाचार