दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी, कई जगहों पर जलभऱाव, यातायात प्रभावित

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह भी बारिश जारी रही। पिछले दो दिन से लगातार हो रही हल्की व मध्यम बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर जलजमाव होने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर



नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह भी बारिश जारी रही। पिछले दो दिन से लगातार हो रही हल्की व मध्यम बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर जलजमाव होने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है।

मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को और बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

यह भी पढ़ें: यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिये IMD की ये चेतावनी

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली में बारिश से मौसम खुशगवार, गर्मी से मिली राहत, जानिये मौसम का ताजा हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए शहर में कुछ जगह मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार जताए हैं।

यह भी पढ़ें: इटावा में भारी बरसात से बड़ा हादसा, दीवार और मकान ढहने से 6 लोगों की मौत

आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने सुबह करीब आठ बजे ट्वीट किया, ‘‘दक्षिण दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, एनसीआर (हिंडन वायुसैनिक अड्डा, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कोटपुतली, अलवर (राजस्थान) में अगले दो घंटे में कई स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होगी।’’

यह भी पढ़ें | दिल्ली में सुधरी वायु की गुणवत्ता, मौसम को लेकर जानिये ये अपडेट

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से मानसून की वापसी से ठीक पहले बरसात के नए दौर ने अभी तक दर्ज बारिश की कमी को काफी हद तक दूर किया है, जिससे वायु गुणवत्ता के बेहतर होने और तापमान के नियंत्रित रहने की उम्मीद है। (भाषा)










संबंधित समाचार