दिल्ली: कृष्णा नगर इलाके में घर में लगी भीषण आग, तीन की मौत 10 घायल

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में देर रात भीषण आग लग गई। जब फायर की टीम को एक बुजुर्ग की जली हुई बॉडी मिली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कृष्णा नगर इलाके में घर में लगी आग
कृष्णा नगर इलाके में घर में लगी आग


नई दिल्ली: यमुनापार के राजधानी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में देर रात भीषण आग लग गई। जिसमें तीन लोगों की जलकर मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं। इसके अलावा 11 स्कूटी/बाइक भी आगे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रात 2:35 पर फायर कंट्रोल रूम को कॉल मिली थी।

यह भी पढ़ें | नहीं थम रहा आग लगने का सिलसिला, दिल्ली में फिर एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कृष्णा नगर के बैंक ऑफ इंडिया के पास एक बिल्डिंग में आग लगी है। मौके पर कई गाड़ियों को भेजा गया आग पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगी हुई थी और फर्स्ट फ्लोर पर भी पहुंच चुकी थी। चार मंजिला बिल्डिंग में दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल पर भी आग की लपटें और उसका हिट और धुआं पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें | दिल्ली : कनॉट प्लेस में होटल में लगी आग, कोई घायल नहीं

जब आग पर काबू पाया गया, तो सुबह उसमें से एक जली हुई डेड बॉडी मिली। जबकि जिन 12 लोगों को वहां से रेस्क्यू किया गया था, उनमें दो को गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी 10 लोग घायल हैं, उनमें से एक की हालात सीरियस है और उसे मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।










संबंधित समाचार