Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने इन नियमों में किया संशोधन, अब यात्री ले जा सकेंगे शराब की बोतलें, जानिये पूरी नई शर्तें

डीएन ब्यूरो

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपने संशोधित नियमों के तहत मेट्रो के अंदर प्रति व्यक्ति शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की अनुमति दे दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली मेट्रो में शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की अनुमति
दिल्ली मेट्रो में शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की अनुमति


नयी दिल्ली:  दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपने संशोधित नियमों के तहत मेट्रो के अंदर प्रति व्यक्ति शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की अनुमति दे दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीना अभी भी वर्जित है।

यह भी पढ़ें | Electric Vehicle: केवल इलेक्ट्रिक वाहनों को बाइक टैक्सी के रूप में अनुमति देने की दिल्ली सरकार की योजना

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीएमआरसी ने एक बयान जारी कर कहा कि अभी तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो की किसी भी सेवा में शराब ले जाने पर प्रतिबंध था।

बयान में कहा गया है, “हालांकि, बाद में सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) और डीएमआरसी के अधिकारियों की एक समिति ने सूची की समीक्षा की और संशोधित सूची के अनुसार, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की तरह ही दिल्ली मेट्रो पर प्रति व्यक्ति शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की अनुमति दे दी गई है।”

यह भी पढ़ें | Delhi Excise Policy: दिल्ली में शराब की बिक्री में भारी गिरावट, जानिये ये बड़ी वजह

डीएमआरसी ने कहा कि मेट्रो यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करते समय शिष्टाचार बनाए रखें।

एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अगर कोई यात्री शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार