Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर अचानक गिरा संदिग्ध ड्रोन, एक घंटे तक बंद रहा मेट्रो परिचालन, जानिये पूरी डिटेल
दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर रविवार को एक संदिग्ध ड्रोन गिरने की घटना सामने आई है, जिसके बाद से हड़कंप मच गया और मेट्रों सेवाएं बंद करनी पड़ी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर रविवार दोपहर एक संदिग्ध ड्रोन गिरने की घटना सामने आई, जिसके बाद लगभग एक घंटे तक इस रूट पर मेट्रो का परिचालन बंद करना पड़ा। शाहीन बाग जसोला विहार से बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच करीब 02:45 बजे परिचालन प्रभावित हुआ। हालांकि एक घंटे बाद करीब 03:42 बजे इश रूट पर मेट्रो फिर से चलने लगी। अब मेट्रो का परिचालन सामान्य हो गया है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस मामले में ट्वीट कर बताया कि शाहीन बाग जसोला विहार से बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच यात्रियों के लिए सुरक्षा कारणों से ट्रेन नहीं चलाई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
एमसीडी चुनाव के दिन चार दिसंबर को सुबह चार बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो
दिल्ली पुलिस ने बताया कि ट्रैक एक संदिग्ध ड्रोन गिरने से सुरक्षा कारणों की वजह से मेट्रो का परिचालन प्रभावित करना पड़ा था। इससे यात्रियों को करीब एक घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा।
बाद में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रोन की जांच की। बाद में सेवाएं बहाल की गईं।
यह भी पढ़ें |
जेट एयरवेज ने परिचालन संबंधी नियुक्तियां शुरू कीं, पूर्व कर्मियों को बुलाया वापस
पुलिस ने बताया कि मेट्रो के रूट पर ड्रोन गिरने की सूचना मिली थी। मौके पर ड्रोन की जांच की तो पता चला कि एक दवा कंपनी का ड्रोन है। उससे कुछ दवा के सैंपल भेजे जा रहे थे। कुछ देर के लिए इस रूट पर मेट्रो रोकी गई थी। अब रूट चालू कर दिया गया है।