Delhi Metro: चोरों ने रोकी मैजेंटा लाइन की रफ्तार, DMRC ने दी ये जानकारी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन की रफ्तार चोरों ने रोक दिया है। DMRC इस बात की जानकारी दी। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरी मामला

चोरों ने रोकी मैजेंटा लाइन की रफ्तार
चोरों ने रोकी मैजेंटा लाइन की रफ्तार


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मेट्रो के मेजेंटा लाइन पर ट्रेन बहुत देरी से चल रही हैं।  मेजेंटा लाइन की मेट्रों सेवा काफी देर तक कालिंदी और ओखला पक्षी बर्ड सैंक्चुरी के बीच ठप पड़ी रही। DMRC ने बताया कि बाकी दूसरी सभी लाइनों की मेट्रों सामान्य रूप से चल रही है।

यह भी पढ़ें | Delhi Metro: कारोबारी संगठन CTI ने किया DMRC से अपनी इस फैसले को वापस लेने का आग्रह, पढ़ें पूरी डिटेल

DMRC ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, कालिंदी कुंज और ओखला बर्ड सेंक्चुरी के बीच मैजेंटा लाइन की मेट्रो रुक-रुक कर चल रही हैं। दिल्ली मेट्रो ने आगे बताया कि इस लाइन पर चोरों ने केबल चुराने की कोशिश की थी और इसी वजह से सिग्नलिंग केबल डैमेज हो गया। परिचालन के घंटे पूरे होने के बाद ही केबल को ठीक करने का काम किया जा सकेगा. 

यह भी पढ़ें | Delhi Metro: कोरोना के कहर ने करवाए दिल्ली मेट्रो में बड़े बदलाव, अब यात्री नहीं ले पाएंगे इस सुविधा का मजा

मैजेंटा लाइन पर मेट्रों सर्विस में दिक्कत को देखते हुए, यात्री काफी नराज है। वहीं मेट्रो केबल की चोरी की कोशिश को लेकर कई लोग मेट्रों की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। 










संबंधित समाचार