PM मोदी आज ड्राइवरलेस मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए इसकी खासियत

डीएन ब्यूरो

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना ड्राइवर के चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह भारत की पहली चालक रहित ट्रेन होगी। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इसकी खासियत के बारे में

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर भारत की पहली चालक रहित ट्रेन परिचालन सेवा का उद्घाटन करेंगे। 

दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर बिना ड्राइवर वाली ट्रेन की शुरुआत से, डीएमआरसी दुनिया के उन सात प्रतिशत रिपीट सात प्रतिशत मेट्रो नेटवर्क में शामिल हो जाएगी, जहां बिना ड्राइवर ट्रेन चलाई जा रही है। 

यह भी पढ़ें | मन की बात में बोले पीएम मोदी.. पाक के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक पर देश को गौरव

मेजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम – बॉटनिकल गार्डन),लगभग 37 कि.मी. लंबी होगी। बिना ड्राइवर वाली ट्रेन सेवा की शुरुआत से, दिल्ली मेट्रो के एक अन्य प्रमुख कॉरिडोर, 57 कि.मी. लंबी पिंक लाइन (मजलिस पार्क – शिव विहार) पर भी साल 2021 से चालक रहित ट्रेन ऑपरेशन शुरु हो जाएगा। इसके बाद दिल्ली मेट्रो के लगभग 94 कि.मी. लंबे नेटवर्क पर बिना ड्राइवर के काम हो सकेगा, जो विश्व के कुल बिना ड्राइवर वाले मेट्रो नेटवर्क का लगभग 9% होगा।

आम मेट्रो ट्रेन की तरह ही ड्राइवरलेस ट्रेन में भी 6 कोच होंगे। ड्राइवरलेस ट्रेन में 2,280 यात्री एक बार में सफर कर सकते हैं। इसमें हर कोच में 380 यात्री सवार हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें | सर्वदलीय बैठक में मोदी ने कहा, सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए हैं तैयार










संबंधित समाचार