दिल्ली में कोरोना प्रकोप के बीच गर्मी के कहर का ऑरेंज अलर्ट, चलेगी गर्म लू
पहले से ही कोरोना संक्रमण से जूझ रही दिल्ली के लिये आने वाले दिनों में और भी अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी कर गर्म लू चलने की चेतावनी दी है। पढिये, पूरी खबर..
नई दिल्ली: पहले से ही कोरोना के प्रकोप से जूझ रहे दिल्ली वासियों के अब नई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गयी चेतावनी के अनुसार दिल्ली में इस बार गर्म लू और भीषण गर्मी का ज्यादा प्रकोप झेलने के मिल सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए IMD) ने रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि यह शनिवार को येलो अलर्ट था। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों तक मौसम के मोर्चे पर ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ सकती है। फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: होली से पहले बदलेगा मौसम का हाल, देश के इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में और ज्यादा गर्म हवाएं चलने का अनुमान है। शनिवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। दिल्ली में तापमान 46 डिग्री पहुंचने के साथ सारे रिकॉर्ड टूट गये हैं। मौसम विभाग की ओर से कहा गया कि पश्चिमोत्तर भारत में लू चलने के कारण शहर में अगले 3-4 दिन में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Weather Alert: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में अचानक उठा धूल का गुबार, विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम