Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अनुमान
देश के विभिन्न इलाकों में मानसून का समय लगभग करीब आ गया है। मौसम विभाग ने भी कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानिए कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः देश में कई जगहों पर मौसम ने बदलना शुरू कर दिया है। कई जगहों पर बारिश से मौसम में हल्का ठंडापन महसूस किया जाने लगा है।
इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विभाग की माने तो तटीय इलाकों में भी इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी, जिस कारण मछुआरों को पहले से ही अलर्ट पर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश ने दी लोगों को राहत
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बुधवार को भी बादल छाने और हल्की बूंदाबूंदी होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले दो दिनों तक मौसम का यही हाल रहना है। इसके अलावा दो जून यानी कल हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, लक्षद्वीप, केरल और माहे में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों के विभिन्न हिस्सों में आज बारिश की पूरी संभावना है। इसके अलावा तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी जिसके कारण मछुआरों को चेतावनी जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: कई जगहों में आज बारिश के आसार, कुछ राज्यों को करना पड़ेगा इंतजार, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम का हाल
Laxmangarh, Nadbai, Nagar, Alwar, Bayana, Bharatpur, Deeg (Rajasthan) during next 2 hours. pic.twitter.com/x7tD3kRBdl
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 2, 2021
मौसम विभाग ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है कि- जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर के मानसून मौसम में देश के विभिन्न इलाकों में सामान्य, सामान्य से कम व सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है।