Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर जारी, रिकॉर्ड हुआ सीजन का सबसे ठंडा दिन

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। ठंड के कहर ने इस बार पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शनिवार को दिल्ली में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। ठंड के कहर ने इस बार पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शनिवार को दिल्ली में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकार्ड किया गया है।

यह भी पढ़ें | Weather Update: मौसम ने अचानक बदला मिजाज, इन राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट का जारी

बता दें कि शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.9°C दर्ज किया गया। यह अब तक का सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक राजधानी में ऐसा ही तापमान बना रहेगा।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: कई शहरों में झमाझम बारिश की आशंका, इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग का कहना है कि बर्फ से ढंके पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से चलने वाली बर्फीली हवाओं के कारण दिल्ली एनसीआर में ठंड का प्रकोप जारी है।एनसीआर के अन्य शहरों में भी लोग सुबह से शाम तक कंपकंपाती ठंड से परेशान रहे। 










संबंधित समाचार