Weather Alert: यूपी समेत देश के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश समेत देश के कुछ हिस्से तेज गर्मी के कारण उमस से परेशान हैं लेकिन इससे राहत मिलने की संभावनाएं बनती हुई दिख रही है। देश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। पूरी खबर..
नई दिल्ली: यूपी, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में तेज गर्मी के कारण अब भी उमस लोगों की परेशानी बढा रही है। लेकिन अब इससे लोगों को धीरे-धीरे राहत मिलने लगी है। लगातार मानसून के कारण बारिश होने से मौसम खुशगवार होता जा रहा है लेकिन कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान मुश्किलें भी बढा रहा है।
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कुछ जिलों में अगले कुछ घंटों में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जातायी है। इन क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत उत्तर भारत के कुछ शहर और उत्तर प्रदेश के कुछ जिले भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें |
Weather Forecast: जानिये मौसम का ताजा हाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में देश के जिन राज्यों और जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जतायी हैं, उनमें- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, हरियाणा के पानीपत, करनाल, कैथल, गन्नौर, सोनीपत शामल है।
उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में बारिश और आंधी तूफान की संभवना जतायी गयी हैं, उनमें- शामली, मुज्जफरनगर, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, मुरादाबाद, गाजियाबाद और इनके आसापास के क्षेत्र मौजूद हैं। यह संभावना अगले कुछ घंटों तक ही है। इसके बाद नयी चेतावनी जारी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें |
Weather Forecast: जानिये देश के मौसम का पूरा हाल, यूपी के इन जिलों में तेज बारिश की संभावना